रामगंजमंडी के सोहनखेड़ा में मंगलवार को खेत में आगजनी की घटना सामने आई। अज्ञात लोगों ने किसान के खेत स्थित क्वाटर में आग लगा दी। अचानक लगी आग इतनी भीषण थी कि क्वाटर में रखे प्लास्टिक के पाइप धू-धू कर जल उठे और कुछ ही देर में राख में तब्दील हो गए। मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे किसान कन्हैया लाल धाकड़ ने बताया कि क्वाटर में प्लास्टिक के सिंचाई पाइप रखे थे।