सिहावा थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने आज बताया कि ग्राम सांकरा निवासी टीकेश्वर सेन की पत्नी तीजा पर्व पर उपवास रखी थी। वही सोमवार की रात करू भात के दिन पति अपने साथ अंडा लेकर आया। और पत्नी को अंडा करी बनाने के लिए कहा। जिस पर उनकी पत्नी ने उपवास का हवाला देते हुए अंडा सब्जी बनाने से मना कर दिया। जिसके बाद दोनो के बीच विवाद हो गया।