बेलछी प्रखंड के सात पंचायतों में बराह, बेलछी, कोरारी, फतेहपुर, अंदौली दरवेशपुरा, सकसोहरा पूर्वी और सकसोहरा पश्चिमी में हाल ही में आई बाढ़ और भारी बारिश के चलते किसानों की फसलें जलमग्न हो गई थीं। इससे किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। किसानों की इस कठिनाई को देखते हुए कृषि विभाग ने कृषि इनपुट अनुदान वर्ष 2025-26 के अंतर्गत इन पंचायतों के प्रभावित.