परवेज खान निवासी बढ़ाह ने मुख्यमंत्री नूंह डीसी और सीएमओ को दी शिकायत में बताया कि मेरी पत्नी अफिदा बानो लगभग नौ महीना की गर्भवती है। मैंने अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड पुनहाना में B.S अल्ट्रासाउण्ड सेंटर पर कराया डॉक्टर ने कहा कि बच्चा में पानी की मात्रा 7.7 है जो जच्चा बच्चा को खतरा है।