स्वास्थ्य विभाग कुरूक्षेत्र द्वारा बाढ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं। इसके अतिरिक्त टीमों का गठन करके लोगों को घर-घर जाकर स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इन्हीं सब व्यवस्थाओं की जांच करने के लिए शनिवार को जिला की रेपिड रिस्पोंस टीम ने बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।