गुरुग्राम में झाड़सा स्थित सी.आर. माॅडल पब्लिक स्कूल में रविवार को दीनबंधु सर छोटूराम की 144वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान शिक्षा मंत्री महीपाल सिंह ढांडा मौजूद रहे। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा के हर एक विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास करना शिक्षा विभाग की प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तैयार की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन के लिए हरियाणा सरकार कृतसंकल्प है। इस नीति को जल्द से जल्द लागू करने के संदर्भ में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। सर छोटूराम एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसाइटी की ओर से आयोजित किए गए इस समारोह में उन्होंने कहा कि देश में दबे, कुचले, शोषित वर्ग की भलाई के लिए सर छोटूराम ने ऐतिहासिक काम किए। राजस्व मंत्री के रुप में उन्होंने कलम की ताकत मिलते ही भारी कर्ज के बोझ तले दबे किसानों को न्याय दिलवाया। ऐसे क्रांतिकारी निर्णय लेने वाले नेता