गभाना टोल प्लाजा के कर्मियों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। टोलकर्मियों ने बाइक सवार युवक का गुम हुआ मोबाइल सुरक्षित लौटाकर समाज में भरोसे और मानवता का संदेश दिया। नई दिल्ली के उत्तमनगर निवासी अमन कुमार गुरुवार की देर रात बाइक से दिल्ली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान टोल प्लाजा पर उनका मोबाइल गिर गया। टोल कर्मियों को मोबाइल को सुरक्षित रख लिया और वापस कर दिया।