कन्नौज जिले के तिर्वा कस्बे के मंडी बाजार निवासी मंजू गुप्ता पत्नी अशोक कुमार ने तिर्वा पुलिस को दिया शिकायती पत्र में बताया उसका पैतृक मकान मंडी बाजार में है।कस्बे के कुछ कुछ लोगों ने उसके परिवार के के लोगों से कुछ जमीन का इकरार नामा करवा लिया उसकी आड में रविवार की सुबह करीब 50 लोग आए और मकान गिराने लगे विरोध पर मारपीट कर दी गई है।आरोप है।