भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र में एकतरफा प्यार में पागल मामा ने भांजी पर एसिड फेंक दिया। युवती की शादी तय होने से आक्रोशित आरोपी मुकेश रविवार सुबह खिड़की से सो रही युवती पर एसिड डालकर फरार हो गया। युवती के चेहरे और हाथ पर जलन हुई, परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस में शिकायत के बाद आरोपी की तलाश शुरू हुई।