चाचौड़ा थाना के कुलंबेह निवासी चंदन गुर्जर की मौत के बाद गुर्जर समाज आक्रोशित हो गया। 4 सितंबर दोपहर को बीनागंज मंडी में धरना दिया। मौके पर एसडीएम तहसीलदार औ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया। 7 सूत्रीय मांगे गुर्जर समाज ने रखी। चाचौड़ा एसडीएम ने कहा, सभी मांगों पर आश्वासन दिया है कुछ मांगे मान ली गई है। मामले जांच और कार्यवाही जारी है।