कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के हरदासपूर के 48वर्षीय रमेश गुप्ता पुत्र बनवारी लाल अपनी बहन के घर तिर्वा के अमृत पूर्वा निवासी उषा गुप्ता पत्नी कैलाश के घर गए थे।इसके बाद शाम चार बजे के करीब तिर्वा के इंद्रा नगर निवासी शिवा व तरन,के साथ बाइक से खैर नगर जा रहे थे।इटखारी के पास पहुंचे तभी ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी हादसे में रमेश की मौत हो गई अन्य दो घायल