गुना कैंट थाना के विनायक खेड़ी गांव में एक नशे में चूर मनचले युवक का हाई प्रोफाइल हंगामा सामने आया है। 10 सितंबर को दोपहर में युवक विद्युत कंपनी के हाई टेंशन टावर लाइन के खंबे पर चढ़ गया। किसी लड़की का नाम ले रहा है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझा कर नीचे उतरा और फटकार लगाई।