विष्णुगढ और टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद मनी। विष्णुगढ प्रखंड के नवादा, गैडा, बंराय, गाल्होबार, चेडरा और टाटीझरिया प्रखंड के केसडा, घुघुलिया, डुमर, धरमपुर, खैरिका, जेरूवाडीह, मायापुर, बांडीह, झरपो, अमनारी में शनिवार को ईद उल अजहा बकरीद का त्योहार भाईचारे के साथ मनाया गया। प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए थे।