विश्व प्रसिद्ध श्री मणिमहेश यात्रा के हड़सर से डल झील मार्ग पर 400 से 500 व्यक्ति फंसे हुए हैं। इसमें करीब 100 पुलिस जवान, 50 एनडीआरएफ व 40 एसडीआरएफ के जवान, लंगर समितियों के सदस्य, कुगति के चेले, हड़सर व भरमौर के स्थानीय दुकानदार, सरकारी कर्मचारी और करीब 30 शिवभक्त शामिल हैं। इन सभी लोगों को सोमवार शाम तक सुरक्षित रेस्क्यू करके भरमौर पहुंचा दिया जाएगा।