ग्राम पंचायत सेवना के ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह 11 बजे क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते फसल खराबे की समस्या को लेकर तहसील कार्यालय दलोट में पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि हाल ही में हुई अतिवृष्टि से खेतों में खड़ी सोयाबीन, मक्का सहित अन्य फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं। इससे किसानों की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है।