गुमला जिला अंतर्गत रविवार को रात्रि के करीब 9:58 PM से 1:26 AM तक 3 घंटे 28 मिनट के भद्र पत्र पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण लग रहा है जिस वजह से दिन के करीब 12:19 पर से 9 घंटे के लिए सूतक प्रारंभ हो गया जिस वजह से डुमरी सहित सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए और मंदिर में प्रवेश वर्जित कर दिया गया वहीं इस दौरान हालांकि मंत्र जाप कीर्तन भजन आदि जारी रहेंगे।