एत्मादपुर स्थित जैन मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। स्थानीय विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. SP सिंह बघेल और उनके संयुक्त प्रयासों से यह राशि स्वीकृत हुई है। विधायक ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह का आभार जताया, मंदिर की समिति ने विधायक का आभार व्यक्त किया है।