लखीमपुर खीरी पलिया तहसील क्षेत्र के दुधवा टाइगर रिजर्व स्थित बेलरायां रेंज के द्वितीय गैंडा पुनर्वास केंद्र में गुरुवार को दो नर गैंडों के बीच हुए खूनी संघर्ष ने सनसनी फैला दी। वयस्क और उप-वयस्क नर गैंडे के बीच वर्चस्व की लड़ाई में उप-वयस्क गैंडा गंभीर रूप से घायल हो गया। वन विभाग की टीम ने तत्काल उपचार शुरू किया और निगरानी में रखा, एक मौत हो गई है।