छैगाँवमाखन के कुंडावत गांव में हुए हादसे मैं 3 अप्रैल को आठ लोगों की कुएं में डूबने से हुई मौत के मामले में SDERF की टीम के जवान प्रकाश पचौरे जिसने इन लोगों को कुएं से निकालने में काफी मदद की थी। उनके कार्य कुशलता को देखते हुए खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने मंगलवार शाम 5:00 बजे इनका सम्मान किया।