तहसील टहरौली क्षेत्र के पथराई बांध का भारी बारिश से जलस्तर अचानक बढ़ जाने से आज शुक्रवार को दोपहर के 2 बजे से जेई अभिषेक जैन के द्वारा बांध के 3 फाटकों को 30 सेंटीमीटर तक खोला गया है | जिससे बांध से 2115 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है | बांध के निचले स्तर के ग्रामीणों को सतर्क एवं सावधान कर नदी के बहाव क्षेत्र में ना जाने हेतु चेतावनी दी गई है |