फरसगांव थाना क्षेत्र के पासंगी पुल के पास गुरुवार को शाम बाइक सवार ग्राम बानगांव निवासी हीरासिंग मरकाम को टक्कर मार कर मजादा वाहन खेत में पलट गया।बाइक सवार हीरासिंग मरकाम गंभीर रूप से घायल हो गया है।परिजनों की रिपोर्ट पर शुक्रवार को फरसगांव थाना पुलिस ने माजदा वाहन क्रमांक CG27 S 0651 के चालक के खिलाफ BNS की धारा 281 125 (A) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।