Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata, Dhanbad | Jan 10, 2025
समाहरणालय में शुक्रवार को अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने क्षेत्र की विभिन्न जन समस्या में जमीन पर अवैध कब्जा ,नाली एवं पानी की समस्या ,चौकीदार नियुक्ति से संबंधित समस्या , रैयती जमीन पर जबरन अबूआ आवास से संबंधित मामले ,आउटसोर्सिंग द्वारा रैयती जमीन पर जबरन कोयला का अवैध उत्खनन से संबंधित मामले आदि मामले आए। संबंधित विभाग को जल्द समाधान करने का निर्देश दिए।