शिवपुरी शहर के मेडिकल कॉलेज में आज शुक्रवार को कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों को गार्ड द्वारा रोकने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। जिस पर मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने शाम 4 बजे आदेश जारी करते हुए बताया है कि मेडिकल कॉलेज में मीडिया कर्मियों पर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं है।