शाहजहांपुर। थाना रोजा दुर्गा इंक्लेव निवासी हैंडलूम कारोबारी सचिन ग्रोवर फैमिली सुसाइड कांड में बड़ा खुलासा हुआ है। कारोबारी की सास की तहरीर पर पुलिस ने शौंकी आनन्द, विक्की बग्गा और देवांग खन्ना के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। परिजनों का आरोप है कि तीनों की सूदखोरी और लगातार प्रताड़ना से तंग आकर सचिन ने पत्नी व बेटे संग आत्महत्या की।