मुरलीगंज में रविवार को दिन की 11:00 ब्याहुत पंचायत समिति द्वारा बलभद्र पुजनों उत्सव का आयोजन किया गया बिहार पंचायत समिति भवन में भगवान बलभद्र की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई शोभा यात्रा पंचायत समिति परिसर से शुरू हुई यह गोल बाजार हाट बाजार मिडिल चौक दुर्गा मंदिर चौक भागवत पट्टी और हरिद्वार चौक होते हुए पुनः विवाह पंचायत समिति परिसर पहुंची