गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के बड़ा नवाटाड़ गांव में शनिवार - रविवार की मध्य रात्रि 1 बजे चोरों ने ट्रैक्टर वाहन में ईंट लादकर ईंट का कर रहे थे चोरी ग्रामीणों ने ट्रैक्टर वाहन को जब्त कर गोबिंदपुर थाना को किया सुपुर्द. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि विगत कई महीनों से बड़ा नवाटाड़ गांव में चोरों ने आंतक मचा के रखा है. अभी तक कई बार चोरी की घटना भी घट चुकी है।