केवटी - जयनगर पथ एनएच 527 बी पर थाना क्षेत्र के ननौरा और दोमे चौक के बीच गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 41 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान भतौड़ा गांव निवासी नूर आलम की पत्नी शाहजहां बेगम के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, नूर आलम अपनी पत्नी शाहजहां बेगम को बाइक पर बैठाकर दरभंगा से घर लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा बाइक ने टक्कर मार दी