शुक्रवार को 11 बजे मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल की पंचायत जमानाबाद में चल रहे सात दिवसीय मिंजर मेले के चौथे दिन गत वीरवार काे फुटबाल सीनियर वर्ग का फाइनल मुकाबला पीकेएफसी पुराना कांगडा और वाईएफसी मटोर के बीच खेला गया। इसमें पीकेएफसी पुराना कांगडा ने वाईकेएफसी मटोर को 1-0 से पराजित कर जीत हासिल की। मेले के चाैथे दिन HRTC उपाध्यक्ष ने शिकरत की ।