इंदौर नगर निगम की रिमूवल टीम ने बुधवार को पीपलियाहाना में होटल का अवैध हिस्सा तोड़ा। तोड़फोड़ से पहले होटल के मालिक राजेश जैन और तनय जैन को अवैध हिस्सा तोड़ने का नोटिस थमाया गया। इसके बाद दोनों ओर के रास्ते बंद कर कार्रवाई शुरू की गई। होटल मालिक ने खाली छोड़े जाने वाले स्पेस (मेजर ऑफ स्पेस) पर कब्जा कर लिया था।