कुर्था प्रखंड के धमौल पंचायत सरकार भवन में भूमि संबंधी समस्याओं के निपटारे के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राजस्व महाअभियान के तहत लगाया गया, जो 20 सितम्बर तक चलेगा। शिविर प्रभारी राजाधिराज विष्णु ने बताया कि 200 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। अंचलाधिकारी शमसूल कंवर ने कहा कि अभियान बाद भी बिहार भूमि पोर्टल से ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध रहेगी।