मिर्जापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ड्रमंडगंज क्षेत्र के लहुरियादह गांव में मंगलवार शाम करीब 5:00 बजे बाइक सवार युवक पाइप लदे खड़ी ट्रेलर में पीछे से टकरा गए। हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक चालक युवक की मौत हो गई। वहीं पर पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस सेवा से सीएचसी भेजवाया रास्ते में चालक की मौत हो गई।