घटना रविवार सुबह की है पुरानी रंजिश में रिटायर दरोगा ओर उसके बेटे को पिता गया है। पिटाई से पिता पुत्र दोनो घायल हो गए है। रिटायर दरोगा को मेरठ मेडिकल के लिए रेफर किया है। छपरौली थाना प्रभारी देवेश शर्मा ने दोपहर 2 बजे जानकारी दी है कि झगड़े की सूचना मिली थी। जांच कर कारवाई की जाएगी।