उत्तर प्रदेश के महोबा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कबरई ब्लॉक के पसवारा गांव में एक नए क्रेशर प्लांट का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने सेना की वीरता की सराहना की और उन लोगों को चेतावनी दी जो सेना पर सवाल उठाते हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अब उनका उत्तर प्रदेश से विशेष जुड़ाव रहेगा और वे भविष्य में यहां अधिक समय बिताएंगे. उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि 7 नवंबर से दिल्ली से वृंदावन तक एक विशाल पदयात्रा निकाली जाएगी. यह पदयात्रा धार्मिक यात्रा नहीं होगी, बल्कि हिंदू जागरण और हिंदू एकता का राष्ट्रव्यापी अभियान होगा, जिसका उद्देश्य पूरे भारत के हिंदुओं को एक मंच पर लाना है. यह पदयात्रा अधिकतर यूपी से होकर गुजरेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य हिंदुओं को संगठित करना और भारत को एक सशक्त हिंदू राष्ट्र के रूप में स्थापित करना है. उन्होंने