मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के लौकही कॉलेज मैदान में सोमवार दिन के दो बजे से NDA का लौकहा विधानसभा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमे जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा, बिहार में मंत्री रत्नेश सादा, जीवेश मिश्रा, सांसद लवली आनंद, जनार्दन सिगरीवाल, पूर्व सांसद कहकशा प्रवीण, जदयू महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भारती मेहता अन्य थे।