सूदखोरी से परेशान एक व्यक्ति ने किया सुसाइड, लक्ष्मण तलैया की घटना ग्वालियर में 40 साल के अभिलाख सिंह सिकरवार ने अपने मां के घर पर आत्महत्या कर ली मृतक की जब से मिले सुसाइड नोट में एक सूदखोर बिंदु द्वारा 5% ब्याज पर दी गई रकम और प्रताड़ना का जिक्र किया गया है यह घटना लक्ष्मण तलैया की है पुलिस ने जांच के बाद रविवार को मामला दर्ज कर लिया है ।