आज विधायक जीत राम कटवाल ने पिछडा क्षेत्र कोटधार सहित पंचायत कोसरियां और सलवाड के आपदा प्रभावित परिवारों से मिले और गाँवों, परिवारों, घरों और मवेशीखानों के नुकसान का जायजा लिया। पंचायत कोसरियां के लगभग 30 परिवार और पंचायत सलवाड के लगभग 20 परिवारों का दौरा किया ये सभी परिवार अपने घरों से बाहर रहने को मज़बूर हैं इनके घर बहुत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।