सोमवार की दोपहर करीब 2:30 बजे राजस्थान के राज्यपाल हरी भाऊ किशन राव बागडे ने लोक देवता बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए और उसके पश्चात समाधि समिति ने उनका स्वागत किया, इस दौरान उनके साथ पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी भी मौजूद रहे । राज्यपाल हरी भाऊ किशन राव बागडे विशेष विमान से फलोदी पहुंचे और फलोदी से सड़क मार्ग द्वारा रामदेवरा पहुंचे ।