बरही थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदी खुर्द में एक घर पर 4 फीट का कोबरा सांप निकल आया मामले की जानकारी पर बरही निवासी सर्प मित्र हैरिसन हैंडरी उर्फ बबलू मौके पर पहुंचकर कोबरा सांप को पकड़ने के लिए रेस्क्यू किया सफलतापूर्वक पड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है।