जनपद हापुड़ में थाना देहात क्षेत्र गांव श्यामपुर जरोठी ददायरा सहित अन्य गांव में किसानों की पत्ता गोभी और फूलगोभी की फसल को नुकसान हुआ है हापुड़ में देर रात से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते किसानों द्वारा फसल के लिए लगाया गया बीज मर गया है किसान पहले भी कई बार बीज लगा चुके हैं लेकिन बारिश किसानों के अरमानों पर पानी फेर देती है।