आबकारी अधिकारी पर कथित तौर पर रिश्वत लेने के वीडियो मामले में जांच शुरू। शराब ठेका संचालक ने लाइसेंस के नाम पर रुपये लेने न देने पर दुकान निरस्त करने की धमकी के आरोप लगाए थे। पीड़ित ने पांच हजार रुपये देते समय वीडियो बनाया, बाद में 12 हजार की और मांग भी की गई। मामले पर डीएम गजल भारद्वाज ने गंभीरता दिखाते हुए एडीएम की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की है।