खलारी एनके एरिया के रैयत विस्थापितों की लगातार उपेक्षा और सीसीएल प्रबंधन के उदासीन रवैये के खिलाफ रैयत विस्थापित मोर्चा ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। इसे लेकर मोर्चा की सोमवार दोपहर तीन बजे बैठक डकरा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता रैयत विस्थापित मोर्चा के एन के एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता जबकि संचालन एरिया सचिव जगरनाथ महतो..