सागर शहर के चैतन्य अस्पताल के सामने छोटे तालाब में रविवार देर शाम 6:15 पानी में शव उतराता दिखा। शव देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर गोपालगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पानी में से निकलवा कर मर्चुरी सुरक्षित रखवाया। शव वृद्ध का है जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है।