विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत क़ृषि अनुसन्धान संस्थान गोरिया करमा का वैज्ञानिक दल पहुंची हजारीबाग जिले के ड़ाड़ी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायत ड़ाड़ी, मिश्राइनमोढा , रिकवा मे प्री -खरीफ विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क़ृषि वैज्ञानिक का दल, आत्मा कर्मी और जिला क़ृषि के द्वारा प्रखंड के तीन गांव. मे किसानो की बैठक की गई ।