पिपलियामंडी चौपाटी पर जीप चालक की सतर्कता से बाइक सवार की बची जान, जीप चालक को अंधेरे में नहीं दिखाई दी बाइक।सड़क पर रोशनी की मांग। शुक्रवार की रात महू नीमच राजमार्ग पिपलियामंडी चौपाटी पर अचानक ब्रेक लगने की आवाज से हड़कंप मच गया।चौपाटी क्षेत्र के सभी दुकानदार ओर आने जाने वाले लोगों में दुर्घटना होने की आशंका को लेकर सिहरन फैल गई।सभी भागकर आवाज वाली दिशा मे