धोबई पंचायत के सभी चक्र से तीन दिनों से लापता मजदूर की नदी किनारे लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बता दे की धोवाई पंचायत के सौभिचक गांव निवासी 35 वर्षीय मजदूर विकास यादव 3 दिन पहले मवेशी का चारा लेने खेत गया था और वह तभी से लापता हो गया था. विकास का सब मंगलवार को तेघरा के पास नदी किनारे मिला जिसकी पहचान परिजनों ने की.