कटंगी शहर के नट्टी टोला में भालवा नाले के पास स्थित नगर परिषद के एमआरएफ का गत दिनों विधायक गौरव सिंह पारधी ने निरीक्षण किया था। उन्होंने नगर परिषद के कर्मचारियों को एमआरएफ सेंटर के तरफ आने वाले रास्ते में फेंके जाने वाले कचरे को हटाने के लिए कहा था। विधायक की बातों का पालन करते हुए नगर परिषद ने कचरे को हटाने की कार्रवाई करते हुए गड्ढे में गाढ़ दिया है।