गुरुवार की शाम 04 बजे के करीब पंडरिया शक्कर कारखाना में भारतीय मजदूर संघ ने 11 सूत्रीय मांगो को लेकर कारखाना के प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है।जिसमें मजदूर संघ ने मांग किया है ठेका श्रमिकों को काम पर वापस लेने,वेतन भुगतान में भेद भाव बंद करने,हड़ताल अवधि का वेतन देने,वेतन वृद्धि किया जाने,साप्ताहिक अवकाश देने, गन्ना विकास अधिकारी मेघराज को तत्काल हटाने सहित।