गोरौल थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष में विवाद हुई। शनिवार को शाम लगभग 4 बजे मृतका के पुत्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया मां और चाची के बीच विवाद हुई। विवाद के दौरान चाची ने मां को धक्का दी, जिससे गहरी चोट लग गई मां को और मां की मौत हो गई।