ग्राम पंचायत पंडवानी के तहत आने वाले वार्ड नंबर चार और पांच के किसानों की मक्की की फसल को सुअरों ने तबाह कर दिया है। मक्की की फसल को हुए नुकसान की वजह से किसान काफी परेशान है तथा इन्होंने वन विभाग तक अपनी समस्या को पहुंचा है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि मक्की की फसल से हुए नुकसान का मुआवजा उन्हें प्रदान किया जाए।