बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब की बिक्री जारी है..उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चक अब्दुल्ला स्थित दरभंगा फोरलेन के पास से एक ट्रक और पिकअप वैन से शराब जप्त किया..शराब असम निर्मित है..अवैध शराब लगभग दो सौ कार्टन है..ट्रक से पिक अप वैन में अनलोडिंग की जा रही थी..मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है..वही पुलिस की भनक लगते ही कारोबारी फ